Smriti Irani पर शूटर Vartika Singh ने लगाए ठगी के आरोप, दर्ज कराया मुकदमा | वनइंडिया हिंदी

2020-12-26 1

International shooter Vartika Singh has warmed up the politics of Amethi in the winter. Vartika on Wednesday filed a complaint alleging corruption against three people, including Union Minister and Amethi MP Smriti Irani and her personal secretary. Vartika alleges that she was demanded Rs 25 lakh in the name of being made a member of the Central Commission for Women. Vartika made this complaint in the MP-MLA court.

अंतरराष्‍ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने ठंड के मौसम में अमेठी की सियासत को गरमा दिया है। वर्तिका ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री और अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी और उनके निजी सचिव समेत तीन लोगों पर भ्रष्‍टाचार का आरोप लगाते हुए परिवाद दायर किया है। वर्तिका का आरोप है कि केंद्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाने के नाम पर उनसे 25 लाख रुपये की डिमांड की गई। वर्तिका ने ये शिकायत एमपी-एमएलए कोर्ट में की है.

#VartikaSingh #SmritiIrani #UttarPradeshNews

Videos similaires